क्रय सेवाएं
अंतिम उपयोगकर्ता की आवश्यकतानुसार बेहतर गुणवत्ता एवं अधिक किफायती मूल्य पर उत्पादनकर्ताओं/ व्यावसायिक एजेंसियों से उच्च स्तरीय व्यावसायिक सदाचार के माध्यम से पूर्ण ईमानदारी, प्रतिस्पर्धा एवं पारदर्शिता के साथ वस्तुओं, कार्य एवं सेवाओं का उपार्जन करना ।
क्रियाकलाप
- परियोजना प्राधिकारी /सेवा प्राप्तकर्ता की ओर से तरल दूध प्रसंस्करण, डेरी उत्पाद संयंत्रों, बहि:स्त्राव प्रतिपादन संयंत्रों, पशु आहार संयंत्रों इत्यादि हेतु वस्तुओं, कार्य और सेवाओं का उपार्जन करना
- राडेविबों हेतु वस्तुओं तथा सेवाओं का क्रय करना
- अधिक दूध उपलब्धता वाले क्षेत्रों से कम दूध उपलब्धता वाले क्षेत्रों में दूध की आपूर्ति के लिए रेल मिल्क टेंकरों के बेड़े का प्रबंधन करना |
- रेल मिल्क टेंकर का आवंटन तथा संघ एवं महासंघ के साथ संविदाओं का नवीनीकरण ।
- आवश्यकतानुसार डेरी पण्य वस्तुओं की उपलब्धता एवं आपूर्ति।