एनडीडीबी फ़ाउंडेशन फॉर न्यूट्रीशन
एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रीशन (एनएफएन) को राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), इसकी सहायक कंपनियों (इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड, आईडीएमसी लिमिटेड, मदर डेरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड) तथा गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) द्वारा बढ़ावा दिया गया है ।
अक्तूबर 2015 में आणंद, गुजरात में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत इसे एक समिति के रूप में तथा गुजरात राज्य के लिए लागू बॉम्बे पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत्त एक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया है ।
मिशन कथन: “एनएफएन स्कूली बच्चों को सुरक्षित दूध एवं दूध पदार्थ उपलब्ध कराकर उनके कुपोषण के उन्मूलन की दिशा में योगदान देने का निरंतर प्रयास करेगा”।
इसके मुख्य उद्देश्य हैं:
- कुपोषण का उन्मूलन करने के लिए पोषक उत्पादों के माध्यम से बच्चों के पोषण में सहयोग प्रदान करना
- फोर्टिफाइड दूध एवं दूध उत्पादों सहित दूध एवं दूध उत्पादों के उपभोग को बढ़ावा देना ।
एनएफएन ट्रस्ट आईटी अधिनियम 1961 के 12एए के अंतर्गत पंजीकृत है । इसकी पंजीकरण सं. एएसीटीएन 2526एन/751/15-16/टी-1044/12एए दिनांक 03.03.2016 है ।
एनएफएन ट्रस्ट को आईटी अधिनियम 1961 के 80 जी(5) के अंतर्गत अनुमोदन प्रदान किया गया है । इसकी पंजीकरण सं. एएसीटीएन 2526एन/486/15-16/टी-767/80जी(5) दिनांक 03.03.2016 है । ट्रस्ट अथवा संस्था को दिए गए दान को आईटी अधिनियम 1961 के 80जी (5) के अंतर्गत छूट प्राप्त है ।