मादा पशुओं में थनैला की और नर पशुओं में प्रजनन की समस्याओं का समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण संपूरक
एनडीडीबी ने मादा पशुओं में थनैला की और नर पशुओं में प्रजनन की समस्याओं का समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण संपूरक विकसित किए हैं। इसका विवरण निम्नानुसार है:
क. थनैला संपूरक: यह संपूरक उप-नैदानिक थनैला की समस्या का समाधान करने के लिए एक सहायक उपचार के तौर पर उपयोगी है । इसमें कोटेड विटामिनों के साथ-साथ चीलेटेड रूप में मेक्रो खनिज पदार्थ उपलब्ध होते हैं । इसे 10 ग्राम/दिन/पशु की डोज दर पर देने की सलाह दी जाती है ।
ख. बुल संपूरक: यह संपूरक प्रजनक सांड़ों के वीर्य उत्पादन, शुक्राणुओं की गतिशीलता, एक्रोसोम इंटीग्रिटी, प्लाज्मा मेम्ब्रेन इंटीग्रिटी में सुधार लाने में उपयोगी है तथा इससे शुक्राणुओं की आकृति-संबंधी विषमताओं में कमी आती है । इसे 250 ग्राम/दिन/पशु की डोज दर पर देने की सलाह दी जाती है ।