एनडीडीबी, आणंद में ICAR वार्षिक सम्मेलन और IDF/ISO विश्लेषणात्मक सप्ताह 2025 का आयोजन

एनडीडीबी, आणंद में ICAR वार्षिक सम्मेलन और IDF/ISO विश्लेषणात्मक सप्ताह  2025 का आयोजन

1 अप्रैल 2025, आणंद: अंतर्राष्ट्रीय पशु रिकॉर्डिंग समिति (ICAR), राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (IDF)/IDF की भारतीय राष्ट्रीय समिति (INC-IDF) ने अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) के सहयोग से 1 अप्रैल 2025 को एनडीडीबी, आणंद में ICAR वार्षिक सम्मेलन और IDF/ISO विश्लेषणात्मक सप्ताह 2025 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की थीम "सस्टेनेबल लाइवस्टॉक फार्मिंग थ्रू हार्मोनाइजेशन, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन" है।

इस प्रतिष्ठित समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग की सचिव और INC-IDF की अध्यक्ष श्रीमती अलका उपाध्याय; एनडीडीबी के अध्यक्ष और INC-IDF के सदस्य सचिव एवं IDF बोर्ड के सदस्य डॉ. मीनेश शाह; ICAR के अध्यक्ष डॉ. डेनियल लेफेब्रे; MSSG के अध्यक्ष और SPCC, IDF के सदस्य श्री फिलिप ट्रोसैट तथा TC-MMP, ISO के सचिव श्री हैंस क्रुइजसेन ने किया।

इस समारोह में 32 देशों (भारत सहित) से 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें शिक्षाविद, शोधकर्ता, डेयरी प्रोफेशनल, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, सलाहकार, उद्योग निर्माता, राजनयिक और सरकारी अधिकारी शामिल रहे। इस समारोह में छः तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल हैं: ICAR सदस्यों द्वारा डेयरी पशुओं की सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने के लिए किसानों का समर्थन करने हेतु उपकरणों का विकास, छोटे स्तर के डेयरी सिस्टम में आनुवंशिक सुधार के लिए डेटा एकत्रीकरण,जलवायु-स्मार्ट पशुधन तकनीकों को बढ़ावा देना ताकि पशु स्वास्थ्य, सहनशीलता, किसान समृद्धि और खाद्य सुरक्षा में सुधार हो, बेहतर और सुरक्षित डेयरी आपूर्ति शृंखला के लिए विश्लेषणात्मक मानक, दूध विश्लेषण के माध्यम से पशुधन और डेयरी उत्पादन का समर्थन, कार्यात्मक लक्षणों पर विशेष ध्यान देते हुए रिकॉर्डिंग और फीनोटाइपिंग रणनीतियां, निम्न मीथेन उत्सर्जन के लिए प्रजनन—रिकॉर्डिंग, फीनोटाइपिक एवं आनुवंशिक विश्लेषण में प्रगति और प्रजनन कार्यक्रमों में इसका कार्यान्वयन । इसके अलावा, एक पोस्टर सत्र डेयरी मूल्य शृंखला में नवीनतम अनुसंधान और नवाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, 19 प्रदर्शक अपनी नवीन तकनीकों, सेवाओं और नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

डॉ. मीनेश शाह, अध्यक्ष, एनडीडीबी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण समारोह पशुओं के रिकॉर्डिंग, परीक्षण और सतत् पशुधन पद्धतियों  में नवीनतम विकास को प्रदर्शित करता है। प्रतिभागी प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण चर्चाओं के माध्यम से भविष्य-केंद्रित समाधानों का पता लगाने का अवसर मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों को तकनीकी दौरों के माध्यम से भारतीय डेयरी उद्योग का अनुभव करने और नवाचारों के प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का भी अवसर उपलब्ध होता है।

भारतीय डेयरी उद्योग विश्व में अद्वितीय (unique) है। प्रति किसान मात्र 2-3 गायों के छोटे स्तर के डेयरी प्रणाली और मुख्य रूप से फसल अवशेष आधारित पशु आहार के बावजूद, भारत वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला देश बन गया है। भारत में व्यापक स्तर पर संचालित रिकॉर्डिंग कार्यक्रम और अनुसंधान परियोजनाएं, गाय, भैंस और अन्य पशुधन प्रजातियों की अब तक कम पहचानी गई नस्लों पर बहुमूल्य डेटा प्रदान कर रही हैं, जिससे वैश्विक शोधकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट हो रहा है।

ICAR एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (INGO) है, जिसमें 55 देशों के 130 से अधिक सदस्य शामिल हैं। यह एक मुक्त परंतु सुरक्षित नेटवर्क प्रदान करता है, जहां सदस्य और संबंधित हितधारक वैश्विक पशु उत्पादन के क्षेत्र में ज्ञान साझा कर सकते हैं, एक-दूसरे से सीख सकते हैं और परस्पर संवाद कर सकते हैं।

1903 में इसकी स्थापना के बाद से, IDF वैश्विक डेयरी समुदाय को एकजुट कर रहा है। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विशेषज्ञता के प्रति समर्पित, IDF ने सस्टेनेबल और सुरक्षित डेयरी पद्धतियों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है तथा वैश्विक स्तर पर नीतियों, मानकों और विनियमों को निर्धारित देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ISO एक स्वतंत्र, गैर-सरकारी संगठन है, जो विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय मानक विकसित करता है।

ICAR वार्षिक सम्मेलन पशुधन प्रदर्शन रिकॉर्डिंग, आनुवंशिक मूल्यांकन और पशुधन सुधार कार्यक्रमों के क्षेत्र में विशेषज्ञों का एक वैश्विक समागम है। IDF/ISO विश्लेषणात्मक सप्ताह डेयरी विशेषज्ञों की एक वार्षिक बैठक है, जिसमें वे दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए मानक विकसित करने पर कार्य करते हैं। यह बैठक नेटवर्किंग, क्षेत्र की आवश्यकताओं पर चर्चा करने और परीक्षण निर्माताओं के साथ नवीनतम विकास संबंधी जानकारी साझा करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।